सुलतानपुर: महिला कैदियों को कोर्ट में पैरवी हेतु मिलेगा निःशुल्क अधिवक्ता

10

महिला कैदियों को मिलेगा कोर्ट में पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता

सुलतानपुर।
महिला कैदियों को न्यायालय में प्रभावी पैरवी के लिए अब निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाएंगे। सोमवार को जिला कारागार सुलतानपुर में “संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना” के तहत विधिक जागरूकता एवं कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम निदेशक, महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश और जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

जिला कारागार अधीक्षक प्रांजल अरविन्द और जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने महिला बंदियों से संवाद करते हुए बताया कि जिन कैदियों के पास सरकारी अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए जेलर ओमकार पाण्डेय से भी चर्चा की गई।

योजनाओं की दी जानकारी

शिविर में महिला कैदियों को कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनमें शामिल हैं –

निराश्रित महिला पेंशन योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)

स्पॉन्सरशिप योजना

मौजूद रहे अधिकारी व कर्मचारी

इस मौके पर जिला मिशन समन्वयक रेखा गुप्ता, जेंडर स्पेशलिस्ट सरोज यादव, संतोष पाल, नीलम वर्मा, कविता कुमारी, अवधेश कुमार, रिद्वि सिंह समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Sultanpur #UttarPradesh #MahilaKalyan #FreeAdvocate #LegalAid #WomenEmpowerment #CourtSupport #NariShakti #SankalpHub #LegalAwareness #UPNews #DistrictJail #MahilaKaidiyan #KanyaSumangla #BetiBachaoBetiPadhao #UPSarkar #DMKumarHarsh #JailAwareness #WomenWelfare

सुलतानपुर: कंपोजिट विद्यालय और घर में चोरी, लाखों का सामान पार, जांच शुरू।

Comments are closed.