सुल्तानपुर: असरवन में 13 वर्षीय किशन की हत्या, ग्रामीणों ने घेरी पुलिस चौकी

1

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

१३ वर्षीय किशन की हत्या का मामला: ग्रामीणों ने घेरी द्वारिकागंज पुलिस चौकी, गिरफ्तारी की उठी मांग

सुल्तानपुर। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के असरवन गांव में १३ वर्षीय किशन की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीणों और महिलाओं का गुस्सा सातवें दिन फूट पड़ा। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण द्वारिकागंज पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव कर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि किशन की हत्या पीट-पीटकर की गई और बाद में शव को पेड़ से लटका दिया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर घालमेल का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग |

असरवन गांव हत्या |

किशन हत्या मामला |

द्वारिकागंज पुलिस चौकी घेराव |

गोसाईंगंज थाना विवाद |

ग्रामीण प्रदर्शन सुल्तानपुर |

13 वर्षीय बालक हत्या |

सुल्तानपुर: प्रधान पति गैंगस्टर बजरंग बली पर मुकदमा दर्ज, लेखपाल से अभद्रता और दबंगई

Comments are closed.