पालिका बैठक में कई अहम फैसले,त्योहारों की तैयारी, सड़क व सरोवर के नाम बदलने
सुलतानपुर ब्रेकिंग
सुलतानपुर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन योजना को हरी झंडी मिल गई है, जिससे सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।
अमहट चौराहा से बस स्टेशन मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
डाकखाना से जिला अस्पताल मार्ग का नाम अब “गुरुनानक देव रोड” होगा।
मधुबनिया मार्ग का नाम “केशव मार्ग” रखा जाएगा।
नारायणपुर सौरमऊ सरोवर का नया नाम “नमो उपवन” तय किया गया।
नगर पालिका ने साफ किया कि इन निर्णयों का उद्देश्य शहर को अधिक साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है।
SultanpurNews
#SultanpurBreaking
#UPNews
#NagarPalika
#BoardMeeting
#FestivalPreparation
#CleanCity
#DoorToDoor
#StreetLights
#UrbanDevelopment
#CityUpdate
#Diwali2025
#DurgaPuja
#ChhathPuja
सुल्तानपुर: टीईटी और नॉन-टीईटी शिक्षक एकजुट, सुप्रीम कोर्ट फैसले के खिलाफ संघर्ष का ऐलान
Comments are closed.