सुल्तानपुर: फर्जी प्रमाण पत्र से होमगार्ड की नौकरी पाने वाले आरोपी पर कोर्ट ने FIR का आदेश

7

फर्जी प्रमाण-पत्र के सहारे होमगार्ड की नौकरी हथियाने के आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने दिया एफआईआर का आदेश

सीजेएम ने मामले में लिया संज्ञान। फर्जी कागजातों के दम पर एससी के बजाय एसटी का जाति प्रमाण पत्र दाखिल कर आरक्षण लेने का मामला


सुल्तानपुर। फर्जी जाति प्रमाण-पत्र व अन्य कूटरचित दस्तावेज लगाकर होमगार्ड की नौकरी हथियाने वाले आरोपी के खिलाफ सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने संज्ञान लिया है। अदालत ने मामले में नगर कोतवाल को मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच के लिए आदेशित किया है।
कोतवाली नगर के नई कॉलोनी पुलिस लाइन के रहने वाले वादी पंकज कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दी। जिनके आरोप के मुताबिक कूरेभार थाने के राघवपुर-ईरूल के रहने वाले आरोपी अच्छेलाल ने अनुसूचित जाति का व्यक्ति होने के बावजूद अनुसूचित जनजाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज विभाग में देकर होमगार्ड पद पर नौकरी पा लिया। पंकज कुमार के आरोप के मुताबिक उन्होंने जब इस फर्जीवाड़े की शिकायत विभाग में किया तो मामले की जांच कराई गई और आरोप की पुष्टी होने पर उन्हें 16 अक्टूबर 2023 को होमगार्ड पद से निष्कासित कर दिया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी तत्कालीन होमगार्ड कमांडेंट राधेरमण सिंह यादव को निर्देशित किया गया था,फिलहाल उन्होंने मुकदमा नहीं दर्ज कराया। प्रकरण के सम्बंध में जिला कमांडेंट होमगार्ड से भी शिकायत हुई,फिर भी वही हाल रहा। नतीजतन वादी पंकज कुमार को अदालत की शरण लेनी पड़ी,जिन्होंने आरोपी अच्छेलाल व जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की मांग किया। कोर्ट के जरिए तलब की गई रिपोर्ट में भी विभागीय अफसरो की लापरवाही सामने आई है। अदालत ने मामले में आरोपी अच्छेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाल को जांच का आदेश दिया है। वादी पंकज कुमार के मुताबिक अच्छेलाल के भाई रामप्रताप ने भी यातायात विभाग में उप निरीक्षक पद पर फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पा ली है,जिनके खिलाफ भी इन्होंने शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने रामप्रताप के खिलाफ लम्बित कार्यवाही में पैरवी कर जल्द ही उनके भी फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

#Sultanpur #BreakingNews #CourtOrder #FakeCertificate #Homeguard #FIR #UPNews #SultanpurNews

देखे पूरी खबर सिर्फ KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

“सपा का मास्टरप्लान: कोई टिकट पक्का नहीं, अंत तक होगा खेला!”देखे पूरी रिपोर्ट नीचे दिए लिंक को टच करें

सुल्तानपुर: ब्लॉक की बैठक में हंगामा,MLA, MLC के सामने दो गुटों में मारपीट

Comments are closed.