सुल्तानपुर के आशुतोष पांडेय: नौकरी छोड़कर लगाया हजारो पौधे, बने पर्यावरण योद्धा
- 🌿 सुल्तानपुर के आशुतोष पांडेय: नौकरी छोड़कर लगाया 56 हजार पौधे, बने पर्यावरण योद्धा
🌿 सुल्तानपुर के आशुतोष पांडेय: नौकरी छोड़ पर्यावरण की राह पर, 21 राज्यों में लगाए 56 हजार पौधे
सुल्तानपुर। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से दो दोस्तों की मौत ने सुल्तानपुर के युवा आशुतोष पांडेय की जिंदगी बदल दी। दिल्ली शिक्षा विभाग की सुरक्षित नौकरी छोड़कर उन्होंने प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया और आज वह पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण की नई मिसाल पेश कर रहे हैं।
🚩 अयोध्या से शुरू की ‘वंदे भारत पदयात्रा’
4 दिसंबर 2022 को आशुतोष ने अयोध्या से “वंदे भारत पदयात्रा” की शुरुआत की। इस पदयात्रा का मकसद था – लोगों को पेड़-पौधों के महत्व के प्रति जागरूक करना और स्वयं वृक्षारोपण करना। अब तक वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत 21 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं।
🌱 56 हजार से ज्यादा किया पौधरोपण
अपनी यात्रा के दौरान आशुतोष पांडेय अब तक 56 हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं। वह कहते हैं –
“हर इंसान अगर एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे, तो देश में ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं होगी।”
📰 नीम का पेड़ बचाने पर चर्चा में आए
हाल ही में आशुतोष तब सुर्खियों में आ गए जब सुल्तानपुर जनपद में अमहट से द्वारिकागंज पुलिस चौकी तक बन रहे फोर लेन निर्माण में पटरी पर खड़े सौ साल पुराने नीम के पेड़ को कटने से रोकने के लिए उन्होंने आवाज उठाई। इस विरोध के चलते उन पर शांति भंग में चालान भी किया गया, लेकिन उनके इस साहसिक कदम ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा।
✨ प्रेरणा बने युवाओं के लिए
आशुतोष का मानना है कि पेड़ केवल पर्यावरण का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन और स्वास्थ्य की नींव हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे मोबाइल और सोशल मीडिया से वक्त निकालकर पेड़-पौधों और पर्यावरण की सेवा करें।
- 🚩
- 🌱 21 राज्यों में लगाए 56 हजार पेड़ – पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बने आशुतोष पांडेय
- ✨ नीम का पेड़ बचाने वाले आशुतोष पांडेय: युवाओं के लिए बन गए प्रेरणा स्रोत
- 🌍 ऑक्सीजन संकट से मिली प्रेरणा – जानें आशुतोष पांडेय की हरी क्रांति की कहानी
दो दोस्त की मौत ने बदली आशुतोष पाण्डेय की जिंदगी।
#vandebharatpadyatra #padyatra #10000kilometers #ashutoshpandey #savetrees #saveenvironment #savelife #savetrees #saveearth #day140
VANDE BHARAT PAD YATRA ||
10000 KILOMETERS ||
DAY 140 ||
BY ASHUTOSH PANDEY
#आशुतोषपांडेय #Sultanpur #EnvironmentalHero #YouthInspiration #CoronaStory #NatureConservation #GreenIndia #JobToMission #MotivationalStory #UPNews
आदमखोर सियार सुल्तानपुर में देखे रिपोर्ट।
Comments are closed.