सियार के हमले से दहशत, 12 ग्रामीण जख्मी – एक सियार लाठी से गया मारा
📰 सुल्तानपुर: सियार के हमले से दहशत, 12 ग्रामीण जख्मी – एक सियार लाठी से मार गिराया
सुल्तानपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सियार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम ग्राम सभा में शनिवार को सियार ने हमला कर लगभग 10 से 12 ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों में चार महिलाएं और कई पुरुष शामिल हैं। अचानक हुए इस हमले से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
ग्रामीणों ने बताया हैं कि खेत रास्तों और घर पर आ कर अचानक सियार आकर हमला बोल रहा है। इस पूरे मामले की सूचना पर हमारे संवाददाता रोहित शुक्ल ने ग्राउंड पर जा कर रिपोर्ट तैयार की है देखे रिपोर्ट।
वही इस मामले पर डीएफओ अमित सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि वन विभाग की टीम मौके पर भेजी जा रही है और सियार को जल्द पकड़ने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सतर्क रहें और बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें।
वही शाम को स्थिति और भयावह हो गई जब एक सियार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसके चाचा ने लाठी-डंडे से सियार को दौड़ाकर मार गिराया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कम से कम दो सियार सक्रिय हैं। ऐसे में समस्या अभी पूरी तरह खत्म नहीं मानी जा रही। वही गांव के घायल ग्रामीणों से बातचीत कर लौट रहे संवाददाता रोहित शुक्ल को जानकारी मिली कि एक सियार अभी अभी मारा गया, वहाँ पहुंच कर ग्रामीण से जानकारी ली।
गांव में अब भी दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रही है।देखना यह होगा कि ग्रामीणों को दहशत से कब निजात मिलती है।
#SultanpurNews #सियारहमला #UPNews #ग्रामीणदहशत #वनविभाग #BreakingNews
तेजिंदर सिंह बग्गा बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव
Comments are closed.