सुल्तानपुर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का प्राइवेट पार्ट काटकर की नृशंस हत्या
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की नृशंस हत्या – प्राइवेट पार्ट काटकर उतारा मौत के घाट
सुल्तानपुर। जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दो बच्चों की मां रामवती ने अपने कथित प्रेमी सोनू नट (निवासी टिकावर) के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को घटना के दौरान पहले पति विनोद का प्राइवेट पार्ट काटा गया, उसके बाद धारदार चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर ही विनोद की मौत हो गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी और प्रेमी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। इस घटना में दोनों आरोपियों को धम्मौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
धम्मौर कोतवाल अंजू मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
#SultanpurNews #CrimeNews #UPBreaking #SultanpurCrime #WifeLoverMurder #UPPolice #BreakingNews
कैसे “मिश्र” उपनाम के बावजूद इस परिवार को मिली ‘राजा अयोध्या’ की पदवी। जाने पूरा सच।
पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
Comments are closed.