सुल्तानपुर: नगर पालिका में माँ दुर्गा प्रतिमा की कलश स्थापना, 1972 से जारी परंपरा
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
नगर पालिका में माँ दुर्गा प्रतिमा की कलश स्थापना – परंपरा के 52वें वर्ष का शुभारंभ
सुल्तानपुर। सन् 1972 से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी नगर पालिका परिसर में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। मंगलवार को विधिवत कलश स्थापना एवं पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका के कर्मचारी एवं सभासदों ने भी भाग लिया और माता रानी से नगर की खुशहाली की कामना की।
#SultanpurNews #DurgaPuja #KalashSthapana #SultanpurBreaking #Navratri2025 #MaaDurga #UPNews
सुल्तानपुर में 74 लाख की लागत से होगा अनुसूचित जाति छात्रावास का जीर्णोद्धार
Comments are closed.