सुलतानपुर: बंद अर्टिगा कार में दम घुटने से 3.5 साल बच्चे की मौत

41

सुलतानपुर ब्रेकिंग

बंद कार में दम घुटने से 3.5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

सुलतानपुर। अखंडनगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एंबुलेंस चालक के 3.5 वर्षीय बेटे की मौत अर्टिगा कार में दम घुटने से हो गई।

जानकारी के अनुसार, बच्चा खेलते समय कार का शीशा बंद कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन ढूंढते हुए कार तक पहुंचे तो बच्चे को बेहोश पाया गया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान आर्थव (3.5 वर्ष) पुत्र आलोक कुमार तिवारी के रूप में हुई है। आलोक तिवारी कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस चालक के रूप में तैनात हैं।

थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

#SultanpurNews #BreakingNews #UPNews #ChildDeath #CarAccident #Sultanpur #AkhandNagar #ErigaCar #AmbulanceDriverSon

देखे नारी शशक्तिकरण पर पूरी रिपोर्ट AWADHI TAK चैनल पर

उत्तर प्रदेश: बेल्ट से पिटाई वाले वायरल वीडियो पर सीतापुर BSA सस्पेंड

Comments are closed.