महिला सुरक्षा व साइबर अपराध पर कूरेभार पुलिस का जागरूकता अभियान | मिशन

16

महिलाओं की सुरक्षा व साइबर अपराध पर चला जागरूकता अभियान, छात्राओं को मिली जानकारी

मिशन शक्ति फेज-05 के तहत कूरेभार पुलिस ने चलाया अभियान

सुलतानपुर। महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम थाना कूरेभार परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के स्कूली छात्राओं को लेकर आयोजित किया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह समेत पुलिस टीम के अधिकारी और महिला कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

साथ ही महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 प्रमुख रहे।

अधिकारियों ने बताया कि इन नंबरों का उद्देश्य संकट की स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराना है।

इसके अलावा कार्यक्रम में बढ़ते साइबर अपराधों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को लेकर भी उपयोगी टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर ही डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहा जा सकता है।

महिला_सुरक्षा #साइबरक्राइम #MissionShakti #SultanpurNews #PoliceAwareness #WomenSafety #CyberSecurity #AwarenessCampaign #UPPolice #CyberAwareness #SocialMediaSafety #1090 #MissionShaktiUP

KdNewsDijital

AwadhiTak

KdNewsSultanpur

Comments are closed.