सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के खिलाफ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, मांगी माफी
सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के खिलाफ पोस्ट करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में, वीडियो जारी कर मांगी माफी।
सुलतानपुर। सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद युवक ने एक वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
वीडियो में युवक ने कहा—
“फेसबुक पर गलती से एक पोस्ट शेयर हो गया। वह किसी के द्वारा लिखा गया था जिसे मैंने बिना पूरी तरह पढ़े कॉपी-पेस्ट कर दिया। इसमें मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी थी। यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी। कुछ लोगों ने मुझे फोन कर पोस्ट हटाने को कहा तो मैंने तुरंत उसे डिलीट कर दिया। अब मुझसे ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।”
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#SultanpurNews #DurgaPost #SocialMedia #UPPolice #CrimeNews #BreakingNews #Religion #Apology
सुल्तानपुर लंभुआ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ | 16 बाइक बरामद, 4 गिरफ्तार
Comments are closed.