सुल्तानपुर: शौच के लिए गई महिला से जेवरात की लूट, लुटेरे फरार

53

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
शौच के लिए गई महिला से जेवरात की लूट, लुटेरों ने मुंह दबाकर खींचा

अखण्डनगर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की घटना, शौचालय की लाइट बुझाकर दिया वारदात को अंजाम

सुल्तानपुर। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में रविवार देर रात एक महिला लुटेरों का शिकार बन गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे महिला शौच के लिए घर के बाहर बने शौचालय गई थी। इसी दौरान अज्ञात लुटेरों ने शौचालय की लाइट बुझाकर महिला का मुंह कपड़े से दबा लिया और घसीटते हुए जेवरात छीन लिए।

घर की दूसरी महिला द्वारा शोर मचाने पर लुटेरे मौके से जेवर लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

#SultanpurNews #BreakingNews #CrimeNews #UPCrime #WomanLooted #SultanpurCrime #UPNews #AkhandaNagar #SultanpurBreaking

आखिर सुलतानपुर में दिख रहे ड्रोन का सच आ ही गया बाहर | पुलिस ने खोल दी परत |

पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS DIJITAL चैनल करें सब्सक्राइब।

Comments are closed.