सुल्तानपुर में व्यापारियों का प्रदर्शन, खाद्य सुरक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप

1

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सुल्तानपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों पर आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। किराना व्यापार मंडल के बैनर तले सोमवार को शहर के तिकुनिया पार्क में दर्जनों व्यापारी आलोक सागर के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन पर बैठे।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी जबरन सैंपलिंग कर आर्थिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से गुहार लगाई कि इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। साथ ही जिले में जांच प्रयोगशाला स्थापित करने की भी मांग उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

SultanpurNews

BreakingNews

KiranaVyaparMandal

VyapariProtest

FoodSafetyDepartment

CorruptionCharges

SultanpurUpdates

LocalNewsUP

TikuniaPark

AwadhNews

Comments are closed.