लखनऊ: यूपी एटीएस ने चार आतंक आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे

9

🚨 लखनऊ ब्रेकिंग

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने आतंकवाद निरोधक अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने अकरम, सफ़ील, मोहम्मद तौहीद और कासिम को गिरफ्तार किया है।

👉 आरोपियों पर आरोप है कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत कानून लागू कराने की साजिश रच रहे थे।
👉 जांच में सामने आया कि ये चारों आरोपी पाकिस्तानी संगठन के संपर्क में थे।
👉 गिरफ्तार आरोपियों में अकमल रज़ा, जो सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर थाना क्षेत्र के कांकरकोला गांव का निवासी है, भी शामिल है।

📌 यूपी एटीएस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनऊ

LucknowBreaking

UPATS

TerrorArrests

अकरम

सफ़ील

मो_तौहीद

कासिम

AkmilRaza

हलियापुर

UPNews

SecurityAlert

AntiTerror

उत्तरप्रदेशब्रेकिंग

ATSAction

सुल्तानपुर: रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Comments are closed.