1 करोड़ से मां परमेश्वरी देवी धाम का सौंदर्यीकरण, सुल्तानपुर MLA ने किया अनावरण

1

एक करोड़ से मां परमेश्वरी देवी धाम का सौंदर्यीकरण, विधायक विनोद सिंह ने किया शिलापट अनावरण

सुल्तानपुर। शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के प्रयास से प्रतापपुर महमूदपुर स्थित मां परमेश्वरी देवी धाम का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से हुए इस विकास कार्य का मंगलवार को विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया और शिलापट का अनावरण किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास और भाईचारा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र से जुड़े लंबित कार्यों की जानकारी दें ताकि शासन-प्रशासन के माध्यम से उन्हें शीघ्र पूरा कराया जा सके।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह, कूरेभार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू, कलखुरा प्रधान संगम सिंह, भाजपा नेता राजेश पांडे, डॉ. डी.एस. मिश्रा, गड़थौली प्रधान मोनू चतुर्वेदी, बहादुरपुर प्रधान विजय मिश्रा, अंबुज तिवारी रतापुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

#SultanpurNews #VinodSingh #MaaParmeshvariDham #SultanpurVikas #UPNews #MandirSundarikaran #BJP

ध्वजारोहण पर जगमगाएगा अयोध्या का राम मंदिर, हजारों श्रद्धालु बनेंगे गवाह

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर देखें।

Comments are closed.