गायत्री प्रजापति जेल हमला: पूर्व IAS अमिताभ ठाकुर ने न्यायिक जांच की उठाई मांग
गायत्री प्रजापति जेल हमला मामले में न्यायिक जांच की मांग, पूर्व IAS अमिताभ ठाकुर ने राज्यपाल को भेजा पत्र।
लखनऊ। यूपी के पूर्व खनन मंत्री एवं अमेठी से पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति पर जेल के अंदर हुए कथित हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस प्रकरण में पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने राज्यपाल को पत्र भेजकर रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि जेल जैसी उच्च सुरक्षा वाली जगह पर इस तरह का हमला गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच केवल न्यायिक जांच आयोग ही कर सकता है।
पूर्व आईएएस ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि पूरे घटनाक्रम की वास्तविकता सामने लाने और दोषियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराई जाए।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। उन पर जेल में हमला किए जाने का आरोप सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
#GayatriPrajapati #AmitabhThakur #UPNews #JudicialInquiry #SultanpurNews #UPPolitics #BreakingNews #LawAndOrder
पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
सुल्तानपुर: कादीपुर में मुठभेड़, दो हुए घायल, देखे पूरी रिपोर्ट
Comments are closed.