सुलतानपुर में एडीजी जोन लखनऊ ने लिया दुर्गा पूजा महोत्सव की सुरक्षा का जायजा

27

सुलतानपुर ब्रेकिंग: एडीजी लखनऊ ने दुर्गा पूजा महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

लखनऊ के नामकरण पूरा रहस्य | देखे KD NEWS DIJITAL व AWADHI TAK चैनल पर।

सुलतानपुर। जिले में एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज पहुंचे और पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बैठक में आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, जिला अधिकारी कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी अखंड प्रताप सिंह सहित जिले के सभी सीओ और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सुरक्षा टीम को निर्देश दिए गए कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और हर प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी रहे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ होगी ताकि महोत्सव और शोभा यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

#SultanpurBreaking #DurgaPuja2025 #ADGSecurityReview #PoliceUpdate #SultanpurNews #ShobhaYatra #SafetyFirst

सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को KGMU से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Comments are closed.