सुल्तानपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी पूरी, पालिकाध्यक्ष ने किया घाट निरीक्षण
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र पालिकाध्यक्ष ने किया घाट का निरीक्षण।
पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर
लखनऊ का नामकरण: क्या पासी राजाओं से जुड़ा है इतिहास या राम के भाई लक्षमण?
पूरी खबर पढ़े
https://awadhitak.com/?p=58309
सुल्तानपुर।
दशहरा व दुर्गा पूजा के बाद होने वाले देवी प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद ने सीताकुण्ड घाट पर व्यवस्था शुरू कर दी है। रविवार को पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने घाट पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि आमजन की सुरक्षा के लिए घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही बैरिकेडिंग, बालू की बोरियों से समतलीकरण, और अस्थायी रैंप निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इसके अलावा विसर्जन कुण्ड की सफाई, पानी भरने, हवन सामग्री कुण्ड की धुलाई तथा घाट परिसर की व्यापक साफ-सफाई भी कराई जा रही है।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि घाट तक की सड़कों पर जनरेटर युक्त प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, और मेला नियंत्रण कक्ष/कैम्प कार्यालय की स्थापना की जा रही है। विसर्जन के दौरान किसी आकस्मिक समस्या के निस्तारण के लिए 24 घंटे रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में आने वाले श्रद्धालुओं व भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पालिका की टीम पूरी तत्परता से जुटी है।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, सहायक अभियंता सन्तोष कुमार, अवर अभियंता (सिविल) नीलम कुमारी, अवर अभियंता (जल) सुनील कुमार पाल, स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू, अरुण कुमार तिवारी, मनीष जायसवाल, गोमती मित्र मंडल के मदन सिंह, तथा सफाई विभाग के कर्मचारी दीपक कुमार रावत, साहिल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
#SultanpurNews #DurgaVisarjan #Dussehra2025 #SultanpurMunicipality #PraveenAgarwal #SeetakundGhat #DurgaPuja2025 #UttarPradeshNews #Navratri2025
KD NEWS DIJITAL चैनल पर
सुल्तानपुर: डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को पीटा, CCTV वीडियो वायरल
Comments are closed.