राज्यपाल ने सुल्तानपुर की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित की खिलौना किट

34

📰 समाचार रिपोर्ट

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सुल्तानपुर की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित की खिलौना किट

KD NEWS DIJITAL चैनल पर

सुल्तानपुर: डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को पीटा, CCTV वीडियो वायरल

सुल्तानपुर।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित
एक कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर जिले की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य एवं खिलौना किट प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सशक्त बनाना है।

जिले की बाल विकास परियोजना बल्दीराय से 50 और धनपतगंज परियोजना से 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ कार्यक्रम में शामिल हुईं।
बल्दीराय परियोजना से रेखा तिवारी (नरगेसवा), रामसवारी (सझौवा), तथा धनपतगंज परियोजना से चिंता सिंह (महमूदपुर), किरन शर्मा (धनजई) और लक्ष्मी गुप्ता (रामनगर) को राज्यपाल ने स्वयं किट प्रदान की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, डीसी उमेश तिवारी, बीसी दुर्गेश शुक्ला सहित अनेक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहीं।

राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। खिलौना किट से बच्चों की सीखने की क्षमता और स्वास्थ्य दोनों में सुधार होगा।

#SultanpurNews #AnandibenPatel #Anganwadi #ToyKitDistribution #AyodhyaEvent #WomenAndChildDevelopment #UPGovernor #SultanpurUpdates #KDNewsDijital

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

लखनऊ का नामकरण: क्या पासी राजाओं से जुड़ा है इतिहास या राम के भाई लक्षमण?

पूरी खबर पढ़े
https://awadhitak.com/?p=58309

Comments are closed.