महर्षि वाल्मीकि जयंती और मूर्ति विसर्जन पर दो दिन का अवकाश घोषित

3

महर्षि वाल्मीकि जयंती और मूर्ति विसर्जन पर दो दिन का अवकाश घोषित।

खबर:
सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने आगामी 7 अक्टूबर (महर्षि वाल्मीकि जयंती) तथा 8 अक्टूबर (मूर्ति विसर्जन) के अवसर पर जनपद में अवकाश घोषित किया है।
डीएम के आदेशानुसार दोनों ही दिनों में शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अधीनस्थ विभागों में कार्य स्थगित रहेगा। प्रशासन ने शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

#SultanpurNews #DMKumarHarsh #ValmikiJayanti #MurtiVisarjan #HolidayUpdate #UttarPradesh

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

सुल्तानपुर : कूरेभार का चार्ज संभालते ही एसओ आकांक्षा त्रिपाठी के पास पहुँचे दर्जनों फरियादी।

पढे पूरी खबर

Comments are closed.