ग्राम पंचायतों में लगेंगी प्लास्टिक निपटान इकाइयां, शुरू हुई नई पहल

7

📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल, तीन पंचायतों में लगेंगी प्लास्टिक कचरा निपटान इकाइयां।

सुल्तानपुर। जिले की ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में पंचायतीराज विभाग ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। इस योजना के तहत जिले की तीन ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक कचरा निपटान इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जिनमें कादीपुर ब्लॉक की मझगवां, दूबेपुर ब्लॉक की बहलोलपुर और जयसिंहपुर ब्लॉक की डोमापारा ग्राम पंचायत शामिल हैं।

प्रत्येक इकाई के लिए चार-चार लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार कुल 12 लाख रुपये के बजट से यह परियोजना संचालित की जाएगी। इकाइयों की स्थापना के बाद आस-पास की ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया जाएगा।

पंचायतीराज निदेशालय से अनुमति मिलने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों को इकाई लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इकाइयों में प्लास्टिक कचरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में परिवर्तित किया जाएगा, जिन्हें बाद में कंपनियों को बिक्री हेतु भेजा जाएगा।

जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि –

“तीनों इकाइयों की स्थापना की मंजूरी मिल गई है। यदि जरूरत पड़ी तो ग्राम पंचायत निधि से भी अतिरिक्त राशि व्यय की जा सकेगी। इस पहल से न केवल गांवों में स्वच्छता बढ़ेगी बल्कि पंचायतों को आर्थिक लाभ भी होगा।”

इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन को नई गति मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

#SultanpurNews #PlasticFreeVillage #GramPanchayat #PanchayatiRaj #SwachhBharat #AbhishekShukla #EnvironmentProtection #UPNews

सुल्तानपुर: कादीपुर विधायक के समर्थन में उतरे प्रधान प्रतिनिधि मोंटी, सनातन टिप्पणी का विरोध

Comments are closed.