सुल्तानपुर में धर्मांतरण का मामला: कानूनगो और पूर्व सभासद पर मुकदमा दर्ज

19

📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

धर्मांतरण प्रकरण में राजस्व विभाग के कानूनगो और पूर्व सभासद पर मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर। धर्मांतरण में लिप्त पाए जाने के आरोप में बल्दीराय में तैनात राजस्व विभाग के कानूनगो मोहम्मद हमीर और नगर पालिका के पूर्व सभासद मद्दन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानूनगो की पत्नी जमीला बानो, पूर्व सभासद मद्दन और उनके बेटे के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत हुआ है।

आरोप है कि उन्होंने झाड़ू-पोछा करने वाली एक महिला पर अपने बेटे से धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाया।
मामले की जानकारी मिलते ही गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह और प्रदेश महामंत्री जयशंकर द्विवेदी ने पीड़िता के पक्ष में आवाज बुलंद की।

नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमे के पंजीकरण की पुष्टि की है।
नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

#SultanpurNews #BreakingNews #ConversionCase #UPPolice #LawAndOrder #SultanpurBreaking #BaldiRayNews #UttarPradeshNews #GauRakshaVahini #SultanpurLive

सुल्तानपुर: पंचायत में सरकारी धन के गबन के आरोपों पर अब होगी सख्त जांच-कोर्ट

Comments are closed.