सुल्तानपुर हादसा: विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, सगी बहनों की मौत
📰 विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, सगी बहनों की दर्दनाक मौत
टलेगा यूपी पंचायत चुनाव 2026 ||
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के कमनगढ़ गांव स्थित बाईपास पर गुरुवार की भोर में बड़ा हादसा हुआ। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।
हादसा इतना भीषण था कि दो सगी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.