सुल्तानपुर: हलियापुर पशु अस्पताल में भ्रष्टाचार उजागर, लाखों की दवाएं झाड़ियों में
🐄 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 📰
हलियापुर पशु अस्पताल में भ्रष्टाचार और लापरवाही का बड़ा खुलासा!
सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर पशु अस्पताल में सरकारी दवाओं के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है।
खुरपका, मुंहपका, गला घोंटू और लंपी रोग की लाखों रुपये की सरकारी दवाएं झाड़ियों में फेंकी मिलीं।
📦 चार बोरी दवाएं, जिनकी वैधता वर्ष 2025 और 2026 तक थी, खेतों में पड़ी मिलीं।
📋 ग्रामीणों का आरोप — डॉक्टर और कर्मचारियों ने फर्जी रजिस्टर बनाकर रिकॉर्ड में टीकाकरण दिखा दिया, जबकि किसी पशु को टीका नहीं लगाया गया।
🧾 पत्रकारों की पड़ताल में यह बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।
🏥 अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रमोद अग्रहरि और कर्मचारी धीरेंद्र प्रताप पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं।
🐃 पशुपालकों का कहना — “कई दिन से जानवर बीमार हैं, लेकिन अस्पताल में न डॉक्टर हैं, न दवा।”
#Sultanpur #BreakingNews #Corruption #VeterinaryScam #UPNews #Haliyapur #KDNewsDijital
सुल्तानपुर में ट्रेन से कटकर अधेड़ की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
Comments are closed.