सुल्तानपुर के डॉक्टरों की टीम ने एवरेस्ट बेस कैंप पर फहराया तिरंगा |

60

🇮🇳 सुल्तानपुर गौरव

5000 फीट पर भारतीय चिकित्सा दल ने फहराया तिरंगा, सुल्तानपुर के डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में एवरेस्ट बेस कैंप फतेह

सुल्तानपुर।
ज़िले के लिए गर्व का क्षण — जब सुल्तानपुर के प्रसिद्ध गाइनोकॉलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय भारतीय चिकित्सा दल ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (5364 मीटर ऊंचाई) पर भारत का तिरंगा फहराया।

इस दल में डॉ. जामिन, डॉ. सहाना खान, डॉ. संतोष, डॉ. अहमर और फार्मासिस्ट गुणेश शामिल रहे।
पूरी यात्रा को ट्रैकिंग के जरिए 15 दिनों में पूरा किया गया। सफर के दौरान ऑक्सीजन की कमी और कठिन मौसम परिस्थितियों ने दल की परीक्षा ली, लेकिन जज़्बा और संकल्प ने हर चुनौती को मात दी।

बेस कैंप पर पहुंचकर टीम ने गर्व से भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया, और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा पूरा इलाका।

डॉ. शैलेंद्र जायसवाल ने कहा —

“यह यात्रा सिर्फ साहस नहीं, बल्कि टीम भावना और देशप्रेम का प्रतीक है। हमने भारत का नाम हिमालय की ऊंचाइयों पर रोशन किया है।”

सुल्तानपुर के डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय चिकित्सा दल ने एवरेस्ट बेस कैंप की ट्रैकिंग सफलतापूर्वक पूरी की। 5364 मीटर की ऊंचाई पर भारत का तिरंगा फहराया गया। दल में डॉक्टर जामिन, सहाना खान, संतोष, अहमर और फार्मासिस्ट गुणेश शामिल रहे।

#SultanpurPride #EverestBaseCamp #IndianDoctors #DrShailendraJaiswal #MountEverest #TirangaOnEverest #IncredibleIndia #SultanpurNews #Adventure #IndiaFlag

“Sultanpur Blast: मियागंज विस्फोट में 12 घायल, क्या पटाखा फैक्ट्री थी?” देखे पूरी खबर Awadhi tak पर

साथ ही जनपद में।
त्योहारी सीजन में घटतौली पर बाट-माप विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठान चपेट में।

पढ़े खबर।

Comments are closed.