बी.कॉम छात्रा हर्षिता बनीं एक दिन की सुलतानपुर डीएम , संभाली कलेक्ट्रेट की कमान
🌟 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
बी.कॉम छात्रा हर्षिता बनीं एक दिन की डीएम, संभाली कलेक्ट्रेट की कमान
सुल्तानपुर।
जनपद सुल्तानपुर में सोमवार का दिन खास रहा, जब गनपत सहाय पीजी कॉलेज की बी.कॉम छात्रा हर्षिता तिवारी ने एक दिन की जिलाधिकारी (सांकेतिक डीएम) बनकर कलेक्ट्रेट की कमान संभाली।
हर्षिता ने डीएम की भूमिका निभाते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा —
“बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए ताकि वे अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन कर सकें।”
हर्षिता ने आगे कहा —
“आज एक दिन की डीएम बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरा सपना है कि भविष्य में मैं आईएएस बनकर समाज और देश की सेवा करूं।”
इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि —
“यह पहल जनपद की बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश है और इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।”
कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में नेतृत्व भावना और प्रशासनिक समझ का विकास करना बताया गया।
#SultanpurNews #HarshitaTiwari #OneDayDM #WomenEmpowerment #GirlPower #IASDream #SultanpurUpdate #BetiyanBaneShakti #UPNews #InspiringStory
“Sultanpur Blast: मियागंज विस्फोट में 12 घायल, क्या पटाखा फैक्ट्री थी?” देखे पूरी खबर Awadhi tak पर
साथ ही जनपद में।
त्योहारी सीजन में घटतौली पर बाट-माप विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठान चपेट में।
पढ़े खबर।
Comments are closed.