सुल्तानपुर कोर्ट: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में गवाह फिर गैरहाजिर |

10

📰 सुल्तानपुर कोर्ट अपडेट: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में गवाह लगातार गैरहाजिर, अगली सुनवाई 6 नवंबर को


मुख्य बिंदु:

गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर चल रहा मानहानि मुकदमा

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में किया था केस दर्ज

शुक्रवार को भी गवाह रामचंद्र दूबे पेश नहीं हुए

गवाह की बीमारी का हवाला देकर मांगा गया और समय

कोर्ट ने अगली तारीख 6 नवंबर तय की


विस्तृत रिपोर्ट:

सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मुकदमे में एक बार फिर गवाही टल गई। यह मामला राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2018 में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी करने से जुड़ा है।

परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी होकर राहुल गांधी पर यह मुकदमा दर्ज कराया था।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान विजय मिश्रा की ओर से पेश अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गवाह रामचंद्र दूबे अस्वस्थ हैं, इसलिए पेश नहीं हो सके। कोर्ट से समय मांगा गया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली तारीख 6 नवंबर 2025 निर्धारित कर दी है।

बता दें कि इससे पहले इस केस में एक अन्य गवाह अनिल कुमार मिश्र की गवाही पूरी हो चुकी है। रामचंद्र दूबे को अगले गवाह के रूप में पेश किया जाना था, लेकिन वे लगातार अनुपस्थित हैं।


⚖️ मामले की पृष्ठभूमि:

वर्ष 2018 में राहुल गांधी ने एक बयान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की थी, जिसे भाजपा नेता विजय मिश्रा ने आपत्तिजनक मानते हुए इसे अपनी और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।


📅 अगली सुनवाई की तारीख:

6 नवंबर 2025

राहुल_गांधी

मानहानि_मुकदमा

सुल्तानपुर_कोर्ट

अमित_शाह

BJPvsCongress

DefamationCase

SultanpurNews

PoliticalControversy

MPMLACourt

RahulGandhiCase

CourtUpdates

ADM-CMS विवाद खत्म, सिपाही की मौत पर परिजनों का गुस्सा शांत | Sultanpur News

Comments are closed.