सुलतानपुर: 17 माह बाद मिला इंसाफ़— मां की जिद ने दिलाया न्यायालय से इंसाफ!

18

📰 न्यायालय के आदेश पर 17 माह बाद दर्ज हुआ बेटे की हत्या का मुकदमा

✍️ सुलतानपुर से KD NEWS DIGITAL की रिपोर्ट

सुलतानपुर।
धनपतगंज थाना क्षेत्र के पूरे हेम सिंह रामनगर गांव की एक मां की 17 माह लंबी न्याय की लड़ाई आखिरकार रंग लाई।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी फूलमती देवी का बेटा बिनोद 13 मार्च 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था।
परिवार के अन्य सदस्य इस मौत को सामान्य बता रहे थे, जबकि मां को इसमें साजिश की बू महसूस हो रही थी।
बताया जाता है कि बेटे की पत्नी पिंकी ने विरोध के बावजूद शव को जल्दबाजी में दफना दिया था।

संदेह गहराने पर फूलमती देवी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया।
लेकिन इतने सब के बावजूद पुलिस द्वारा हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
आखिरकार पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जहाँ से आदेश जारी हुआ कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए।

अदालत के आदेश पर धनपतगंज थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि “न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।”

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर दिखाया है कि अगर पीड़ित हार न माने, तो देर भले हो, न्याय अवश्य मिलता है।

#SultanpurNews #JusticeForVinod #DhanpatganjThana #UPPolice #CourtOrder #MurderCase #BreakingNews #SultanpurBreaking #KDNewsDigital #UttarPradeshNews #HumanRights

🔥 “112 पर कॉल… और टूट गया भरोसा!”🚨 जन रक्षक बना भक्षक — मनीष की पुकार AWADHI TAK EXCLUDIVE

“साथ खबर पढ़े,सुलतानपुर के मनीष की पुकार

Comments are closed.