सुलतानपुर:थाने में परिजनों की पिटाई का आरोप, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई!-MLA
📰 सुलतानपुर: बुजुर्ग हत्या कांड के बाद थाने में परिजनों की पिटाई! विधायक राजेश गौतम ने की SP से बात, मांगी कार्रवाई
✍️ KD NEWS DIGITAL | सुलतानपुर
अखंडनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
मृतक उमाशंकर दुबे की पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों पर पुलिस द्वारा थाने में बर्बर पिटाई किए जाने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात पुलिस ने परिजनों को थाने में ले जाकर मारपीट की, जिससे कई लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से फोन पर बात की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम और विधायक की पहल पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
इससे पहले मंगलवार को ही अखंडनगर थाना क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक उमाशंकर दुबे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया है।
क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजन अब शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट की ओर रवाना हो गए हैं।
#SultanpurNews #AkhandaNagarMurder #RajeshGautamMLA #SPKunwarAnupamSingh #UPPolice #PoliceAction #BreakingNews #KDNewsDigital #SultanpurBreaking #UttarPradeshNews
🔥 “112 पर कॉल… और टूट गया भरोसा!”🚨 जन रक्षक बना भक्षक — मनीष की पुकार AWADHI TAK EXCLUDIVE
“साथ खबर पढ़े,सुलतानपुर के मनीष की पुकार
Comments are closed.