साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की सेवा ठप, बिल न जमा होने पर रुकी सुविधा
🟥 लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर ठप हुई सेवा!
राज्यभर के साइबर फ्रॉड पीड़ितों को झटका — शासन स्तर से टेलीफोन नंबर का बिल न जमा होने के चलते हेल्पलाइन बंद!
सूत्रों के मुताबिक, 1930 नंबर पर कॉल करने पर “रिचार्ज के अभाव में सेवा असमर्थ” का मैसेज आ रहा है।
नतीजतन, हजारों उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही साइबर सहायता सेवा का लाभ।
आईटी और टेलीकॉम विभाग के बीच समन्वय की कमी के चलते आम जनता भुगत रही नुकसान।
लोगों ने कहा — “अगर हेल्पलाइन ही बंद हो जाएगी, तो फ्रॉड की शिकायत कहां करें?”
[ लखनऊ से बड़ी खबर — साइबर फ्रॉड शिकायतों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सेवा ठप!
शासन स्तर से टेलीफोन बिल जमा न होने के कारण “सेवा असमर्थ” संदेश आ रहा है।
हजारों पीड़ित अब अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पा रहे।
क्यों ठप हुई यह ज़रूरी सेवा? कौन है जिम्मेदार?
देखिए पूरी रिपोर्ट केवल KD NEWS DIGITAL पर।
लखनऊ #CyberHelpline #1930 #CyberCrime #UPNews #BreakingNews #KDNewsDigital
सुलतानपुर:थाने में परिजनों की पिटाई का आरोप, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई!-MLA
Comments are closed.