सुल्तानपुर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा: सीताकुंड घाट पहुंचे DM,SP।
🗞️ मुख्य लेख (News Article): सौजन्य से – KD NEWS DIJITAL
सुल्तानपुर। आगामी छठ पूजा के अवसर पर जिले में तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने सीताकुंड घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी सौरभ सामंत, ईओ नगर पालिका और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने घाट परिसर में सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई और कचरा निस्तारण के विशेष इंतज़ाम किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पानी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट पर स्वच्छता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती और यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
छठ पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न हो।
सुल्तानपुर #छठपूजा #सीताकुंडघाट #प्रवीणअग्रवाल #डीएमकुमारहर्ष #एसपीकुंवरअनुपमसिंह #सुल्तानपुरन्यूज़ #छठपर्व_2025
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की सेवा ठप, बिल न जमा होने पर रुकी सुविधा
Comments are closed.