सुल्तानपुर ब्रेकिंग: बल्दीराय में कुएं में गिरने से महिला की मौत, गांव में छाया मातम

12

🗞️ मुख्य लेख (News Article): KD NEWS DIJITAL

सुल्तानपुर। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के डंड़वा मजरे देवरा गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 48 वर्षीय महिला आशा पत्नी चन्द्रभान की कुएं में गिरने से मौत हो गई।

घटना का पता शुक्रवार सुबह चला, जब घर के सामने स्थित कुएं में महिला का शव देखा गया। शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है — यह हादसा है या कुछ और, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की है।

#सुल्तानपुर #बल्दीराय #महिलामौत #कुएंमेंगिरी #देवरागांव #सुल्तानपुरन्यूज़ #ब्रेकिंगन्यूज़ #UttarPradesh

सुल्तानपुर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा: सीताकुंड घाट पहुंचे DM,SP।

Comments are closed.