एडी हेल्थ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अर्थी निकालने के बयान की जांच

18

📰 एडी हेल्थ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अर्थी निकालने के बयान की जांच

सुलतानपुर (बिरसिंहपुर):
बिरसिंहपुर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भास्कर के विवादित बयान ने पूरे स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान डॉ. भास्कर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा – “सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निकालिए अर्थी।”

इस बयान के बाद शासन ने तत्काल संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एडी हेल्थ (Additional Director Health) डॉ. बृजेश कुमार सिंह चौहान को सौंपी गई है।

डॉ. चौहान आज बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की पूछताछ और जांच करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, एडी हेल्थ ने जांच शुरू किए जाने की पुष्टि की है।

इस घटनाक्रम से जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों में खलबली मच गई है। एडी हेल्थ के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट शासन को शीघ्र भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

#YogiAdityanath #UPHealthDepartment #DrBhaskar #Birsinghpur #Sultanpur #UPNews #ControversialStatement #AamAadmiParty

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

₹70 लाख की BMW से निगरानी रखेंगे लोकपाल: भ्रष्टाचार पर ‘लक्जरी’ नजर!

पूरी खबर पढ़े।

Comments are closed.