ट्रॉली चोरी करते दो चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, पुलिस के हवाले — दो फरार
सुल्तानपुर।
हलियापुर थाना क्षेत्र के तिरहुत गांव में सोमवार शाम चोरी की कोशिश कर रहे दो चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। दोनों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं उनके दो साथी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, तिरहुत गांव निवासी कुंवर मुकेश सिंह पुत्र अवध नरेश सिंह की ट्रैक्टर-ट्रॉली घर के सामने खड़ी थी। सोमवार शाम चार चोर ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। तभी मालिक को भनक लगी और उन्होंने शोर मचाया।
शोर सुनते ही ग्रामीण रामसिंह पुत्र तुलसी राम, आशुतोष मौर्या पुत्र अशोक मौर्या, सुंदरलाल पुत्र बेचू सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और पीछा कर दो चोरों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हमीद पुत्र ईर्शाक अली निवासी सराय बगघा और फूलचंद यादव पुत्र मन्ने यादव निवासी बड़ाडांड के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने दोनों को हलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
#SultanpurNews #UPCrime #Haliyapur #TractorTrolleyTheft #UttarPradeshPolice #LocalNews #CrimeUpdate #BreakingNews #TirhutVillage #KDNewsDijital
Comments are closed.