उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, दो का लाइसेंस निलंबित, एक को नोटिस
उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, दो का लाइसेंस निलंबित, एक को नोटिस — बल्दीराय में 9 प्रतिष्ठानों की जांच
मुख्य खबर (News Report):
सुल्तानपुर।
जनपद के बल्दीराय तहसील क्षेत्र में मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी की टीम ने उर्वरक दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 9 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिनमें स्टॉक, बिक्री रजिस्टर और उर्वरक उपलब्धता का सत्यापन किया गया।
पारा बाजार स्थित अग्रहरि फर्टिलाइजर में यूरिया और सुपरफॉस्फेट उपलब्ध मिला, जबकि आईएफएफडी पटेला पर एनपीके और अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में पाए गए।
वहीं राज एग्री जंक्शन गनापुर के संचालक द्वारा दुकान बंद कर जांच से बचने की कोशिश पर विभाग ने उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।
द्विवेदी फर्टिलाइजर, चकटेरी पर निरीक्षण के दौरान 152 बोरी डीएपी और 23 बोरी पोटाश मिली। हालांकि बिक्री रजिस्टर अधूरा पाया गया, जिस पर विभाग ने संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया और मौके पर ही किसानों में डीएपी का वितरण कराया गया।
इसी तरह अरविंद फर्टिलाइजर द्वारा निरीक्षण में सहयोग न करने पर उसकी दुकान का भी लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी ने कहा कि “जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है। अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
#SultanpurNews #UPNews #AgricultureDepartment #FertilizerRaid #Baldeeray #UttarPradesh #KisanSamachar #KrishiVibhag #DAP #Potash #FertilizerLicense #KDNews #BreakingNews #UttarPradeshUpdates
ट्रॉली चोरी करते दो चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, पुलिस के हवाले — दो फरार
Comments are closed.