बिरसिंहपुर अस्पताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन

21

बिरसिंहपुर अस्पताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन — भिक्षाटन कर जुटाए 420 रुपए, भेजे एडी स्वास्थ्य को


मुख्य खबर (News Report):

सुल्तानपुर।
जिले के बिरसिंहपुर अस्पताल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया


स्वास्थ्य विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने “भिक्षाटन अभियान” चलाया और लोगों से भिक्षा मांगकर 420 रुपए एकत्र किए।

पार्टी ने प्रतीकात्मक रूप से यह राशि एडी स्वास्थ्य अधिकारी को भेजी, यह कहते हुए कि “जब स्वास्थ्य विभाग में काम कराने के लिए रिश्वत देनी ही पड़ती है, तो हम जनता से ही मांग कर रकम जुटा रहे हैं।”

बताया जा रहा है कि यह विरोध प्रदर्शन उस प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर ने सीएम योगी और सरकार की अर्थी निकालने को लेकर विवादित बयान दिया था।
इस बयान के बाद डॉक्टर भास्कर का निलंबन हुआ था और मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि “जब तक स्वास्थ्य व्यवस्था से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, इस तरह के प्रतीकात्मक विरोध जारी रहेंगे।”

#SultanpurNews #AAPProtest #BhikshatanAndolan #UPPolitics #BirsinghpurHospital #CorruptionProtest #AamAadmiParty #DrBhaskar #UttarPradeshNews #HealthDepartment #KDNews #BreakingNews

उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, दो का लाइसेंस निलंबित, एक को नोटिस

Comments are closed.