बेलवाई धाम पर डेढ़ लाख दीप प्रज्ज्वलित: 500 साल बाद जागृत हुआ सनातन भाव
🪔 बेलवाई धाम पर डेढ़ लाख दीप प्रज्ज्वलित: 500 साल बाद जागृत हुआ सनातन भाव
सुल्तानपुर।
अखंड नगर स्थित पवित्र बेलवाई धाम बुधवार की शाम एक अद्भुत नजारा पेश कर रहा था—चारों ओर जलते दीप, आरती की गूंज और श्रद्धा से सराबोर जनसैलाब। कलान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित इस भव्य दीपोत्सव में करीब डेढ़ लाख दीपों की लौ ने सनातन की आत्मा को आलोकित कर दिया।
कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधियों और जिले के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रही। कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य आयोजक डॉ. वेद प्रकाश सिंह “राजू भैया” ने कहा —
“पांच सौ वर्षों बाद आज सनातन का भाव पुनः जागृत हुआ है। यह दीपोत्सव केवल रोशनी नहीं, बल्कि आत्मा के पुनर्जागरण का प्रतीक है।”
विधायक राजेश गौतम ने कहा कि “सनातन की भावनाओं से खेलने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।”
सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा — “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में ऐसे आयोजन नई चेतना का प्रतीक हैं।”
एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “यह आयोजन समाज की जड़ों को मजबूती देने वाला है।”
महिलाओं ने जलाशय के चारों ओर एक साथ दीप जलाकर आदि गंगा की आरती की। पूरे परिसर में भगवान शिव मंदिर के दर्शन और राष्ट्र निर्माण व एकता का संकल्प लिया गया।
लाइटिंग और दीपों की झिलमिलाहट से पूरा धाम दिव्य हो उठा।
कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. डी.एस. मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, ब्लॉक प्रमुख बंटी सिंह, राजेश दुबे निर्माण, एसडीएम, सीओ विनय गौतम समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
अंत में प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
✍️ समापन (कनक्लूजन)
बेलवाई धाम की यह दीपमाला केवल धार्मिक आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकजुटता और सनातन चेतना के पुनर्जागरण का सशक्त संदेश है।
यह दीपोत्सव याद दिलाता है कि अंधकार कितना भी गहरा हो, एक दीपक की लौ हमेशा उजाला लाने की ताकत रखती है।
#BelwaiDham #SultanpurNews #SanatanJagran #Deepotsav2025 #RajeshGautam #RajPrasadUpadhyay #VedPrakashSingh #SanatanDharm #UPNews
Comments are closed.