सुल्तानपुर आरओबी मरम्मतीकरण में सुस्ती, शहरवासी परेशान

14

📰 “नौ दिन चले अढ़ाई कोस” वाली कहावत सुल्तानपुर के आरओबी मरम्मतीकरण में चरितार्थ

सुल्तानपुर।
प्रयागराज–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का मरम्मतीकरण सुस्ती की भेंट चढ़ गया है। कार्य की रफ्तार इतनी धीमी है कि “नौ दिन चले अढ़ाई कोस” वाली कहावत यहां पूरी तरह चरितार्थ दिख रही है।

ब्रिज का बायां हिस्सा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सुरक्षा कारणों से लगभग 100 वर्ग फीट क्षेत्र में नई छत ढालने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी सिर्फ मलबा हटाने का कार्य पूरा हो सका है।

मरम्मत कार्य में देरी के चलते पूरे नवंबर माह तक भारी वाहन शहर से होकर गुजर रहे हैं, जिससे सड़कों पर जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

स्थानीय निवासी मो. अस्लम ने कहा,

“मरम्मत कार्य इतना धीरे चल रहा है कि हर दिन हादसे का डर बना रहता है। ट्रक और ट्रेलर गलियों में घुस रहे हैं, जिससे बच्चों और राहगीरों को खतरा बढ़ गया है।”

वहीं विभागीय अधिकारी के अनुसार,

“कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए मरम्मत की जा रही है। काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दिसंबर तक भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया जा सकता है।”

#SultanpurNews #ROBRepair #TrafficJam #LohramauBridge #UttarPradesh

Comments are closed.