सुल्तानपुर: पराली जलाने से किसान की ढाई बीघा फसल राख, दो पर मुकदमा दर्ज

7

🔥 पराली जलाने से किसान की ढाई बीघा धान की फसल राख, 40 हजार का नुकसान — दो पर मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के भखरी गांव में पराली जलाने से एक किसान की ढाई बीघा में खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

भखरी गांव निवासी किसान हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांव के ही राकेश कुमार सिंह और यादवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने खेत में कटी पराली में आग लगा दी। हवा के तेज झोंकों से आग पास के खेत में पहुंच गई, जिससे लगभग ढाई बीघा में खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई।

किसान के अनुसार घटना में लगभग ₹40,000 का नुकसान हुआ है। जब उन्होंने भरपाई की मांग की तो आरोपियों ने मुआवजा देने से इंकार करते हुए धमकी भी दी।

सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर सोनकर ने बताया —

“किसान की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

#SultanpurNews #ParaliFire #FarmerLoss #Baldeeray #UttarPradesh

Comments are closed.