रेल कर्मचारियों का सुल्तानपुर जंक्शन पर प्रदर्शन, सुधार की उठी मांग

4

🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

रेल कर्मचारियों का सुल्तानपुर जंक्शन पर प्रदर्शन, ओपीएस बहाली और वेतनमान सुधार की उठी मांग।

सुल्तानपुर।
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने बुधवार को सुल्तानपुर जंक्शन पर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर रेल मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख मांगों में गाड़ी प्रबंधक के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती, गाड़ी प्रबंधक के लिए न्यायसंगत वेतनमान निर्धारण, एनपीएस (नई पेंशन योजना) को समाप्त कर ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) बहाल करना, तथा किलोमीटर माइलेज में 25% की वृद्धि शामिल है।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।

#SultanpurNews #RailwayProtest #AIGC #OPS #RailwayEmployees #NPS #RailwayDemand #SultanpurJunction #UPNews

राणा प्रताप पीजी कॉलेज में 14 नवम्बर से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

Comments are closed.