दिल्ली बम ब्लास्ट के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च, जिलाध्यक्ष बोले—सुरक्षा में चूक
दिल्ली बम ब्लास्ट के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि।
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा बोले—सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
सुलतानपुर। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना से आहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम शहर में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कैंडल लेकर लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए राजीव गांधी पार्क पहुंचे।
राजीव गांधी पार्क में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि दिल्ली के लाल किला जैसे अत्यंत संवेदनशील स्थल पर धमाका होना सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी नाकामी है। उन्होंने केंद्र सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और इससे देश का हर नागरिक आहत है। उन्होंने भी सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार मिश्र ‘मुन्नू’, हौशिला प्रसाद भीम, ओम प्रकाश दुबे, आरबी पांडे, आवेश अहमद, सुरेश चंद्र मिश्र, सरदार रणजीत सिंह सलूजा, राजीव सिंह, अतहर नवाब, हाजी फिरोज, मोहम्मद अतीक, गुड्डू जायसवाल, मोहित तिवारी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
#DelhiBlast #CongressProtest #CandleMarch #SultanpurNews #BreakingNews #CrimeNews #PoliticalUpdate #Congress #DelhiAttack #TributeMarch
चाचा–भतीजा हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपियों की जिरह का अवसर खत्म, अगली तारीख
Comments are closed.