सुल्तानपुर: अराजक तत्वों ने देर रात रथ में लगाई आग, पूरी तरह राख
🛑 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🛑
अराजक तत्वों ने देर रात जलाया रथ — ग्रामीणों की कोशिशों के बावजूद खाक हुआ साधन
भरत राम साहू का आजीविका का प्रमुख साधन था रथ, पुलिस बोली—मुकदमा दर्ज किया जाएगा
सुल्तानपुर।
बंधुआ कला क्षेत्र में शनिवार देर रात अराजक तत्वों ने ठठेरी बाजार निवासी भरत राम साहू का रथ आग के हवाले कर दिया। घटना लगभग रात 1 बजे की बताई जा रही है।
उसी दौरान गश्त पर निकली डायल 112 की पुलिस टीम ने आग की लपटें देखीं और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक रथ पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।
भरत राम लंबे समय से शादी–विवाह और धार्मिक आयोजनों में रथ बुकिंग का कार्य करते थे, और यही उनका मुख्य रोजगार था। रथ जलने से परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
बंधुआ कला प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन पाठक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और घटना की जांच की जा रही है।
Sultanpur
SultanpurNews
BandhuaKala
RathFire
ArjakTatv
CrimeNews
UPNews
BreakingNews
LocalNews
Dial112
UPPolice
HindiNews
सुल्तानपुर: लेखपाल संघ का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Comments are closed.