कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार

24

⭐ सुल्तानपुर ब्रेकिंग ⭐

कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार

कादीपुर।
एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कादीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दबिश देकर एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

पकड़ा गया अभियुक्त शिवम मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा, निवासी सैदपुरकला थाना कादीपुर, के कब्जे से चोरी की होण्डा साइन मोटरसाइकिल (नंबर DL3SDB9429) बरामद हुई है।

कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र तिवारी तथा कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

SultanpurBreaking #KadipurPolice #BikeTheft #UPPoliceAction #SultanpurNews #CrimeUpdate #UPNews #PoliceAction #BreakingNews #AwadhNews

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

संजय सिंह की यात्रा यूपी की बदलती राजनीतिक हवा को टटोलने का एक प्रयास?

खबर पढ़े

Comments are closed.