“बेजुबानों संग अनोखा जन्मदिन | सुल्तानपुर की भावुक पहल”
⭐ सुल्तानपुर न्यूज़
जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज़, बेजुबान पशुओं संग हुई बर्थडे पार्टी
पशु चिकित्सालय में सांसद मेनका गांधी को याद कर हुआ आयोजन
सुल्तानपुर।
पीपल फॉर एनिमल और सोसाइटी फॉर प्रीवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल (SPCA) के पदाधिकारियों ने समाजसेवी प्रशांत दुबे का जन्मदिन इस बार एक अनोखे अंदाज़ में मनाया। जिला मुख्यालय स्थित गोलाघाट पशु चिकित्सालय में घायल और निराश्रित पशुओं के बीच बर्थडे केक काटा गया और सांसद मेनका गांधी को याद करते हुए प्रेरणा स्वरूप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बर्थडे सेरेमनी के दौरान पशुओं को केक व अन्य खाद्य सामग्री खिलाई गई तथा उनकी सेवा को ही सच्ची खुशी बताते हुए प्रशांत दुबे ने इसे “यादगार जन्मदिन” बताया। इन संगठनों द्वारा पशु चिकित्सालय में घायल, परित्यक्त और निराश्रित पशुओं का नियमित उपचार और संरक्षण किया जाता है।
कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रसेन गुप्ता, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. पी.के. सिंह मौजूद रहे। उन्होंने प्रशांत दुबे को माला पहनाकर सम्मानित किया और इस पहल की सराहना की।
इस दौरान लोगों से अपील की गई कि पशुओं के जीवन को बचाने और उनकी सेवा में आगे आएं तथा ऐसे सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग दें।
#SultanpurNews #BirthdayCelebration #AnimalsCare #MenakaGandhi #PeopleForAnimals #SPCA #AwadhNews #HumanityFirst #InspiringStory #AnimalWelfare #SultanpurLive
कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार
पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।
संजय सिंह की यात्रा यूपी की बदलती राजनीतिक हवा को टटोलने का एक प्रयास?
खबर पढ़े
Comments are closed.