“चौकी से कुछ कदम दूर चोरी!”“मोबाइल दुकान साफ — पुलिस बेख़बर?”

6

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

शाहगंज चौकी से चंद कदम दूर चोरी, मोबाइल दुकान से 25 हजार नकद और एसेसरीज पार

सुल्तानपुर। शाहगंज चौकी से कुछ ही दूरी पर बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने मोबाइल की एक दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग ₹25,000 नकद और कई मोबाइल एसेसरीज उड़ाई।

चौंकाने वाली बात यह कि चौकी से नजदीक होने के बावजूद पुलिस को घटना की भनक नहीं लगी। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने कहा कि अब तक किसी ने इस मामले में प्रार्थना पत्र नहीं दिया है, इसलिए उन्हें आधिकारिक जानकारी नहीं है।

उपनिरीक्षक वंदना (शाहगंज चौकी) ने बताया कि दुकान व आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार दुकानदार द्वारा ₹25,000 नकद दुकान में ही छोड़कर जाने का मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

SultanpurBreaking

ShahganjTheft

MobileShopChori

SultanpurNews

CCTVFootage

PoliceInvestigation

CrimeReport

पर्यावरण संरक्षण को लेकर संघ ‘गंभीर’,अभियान की शुरुआत

Comments are closed.