मायके से घर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पति घायल
मायके से घर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पति घायल।
सुल्तानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरौरा बाजार के पास भींगी मोड़ के निकट ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर पड़े। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया।
मृतका की पहचान निशा (30 वर्ष), पत्नी शिवलाल, निवासी थाना हलियापुर के जरईकला गांव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों मायके से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
सूचना पर धनपतगंज थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
क्षेत्र में घटना के बाद शोक की लहर है।
SultanpurBreaking
DhanpatganjAccident
RoadAccidentUP
SultanpurNews
BikingAccident
UPCrimeNews
WomanKilled
DharmendraMishra
HaliyapurArea
BreakingNews
कादीपुर में अधेड़ किराना व्यापारी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, क्षेत्र में दहशत
Comments are closed.