एसओ जयसिंहपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर
एसओ जयसिंहपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर।
“सियासी तूफ़ान की आहट!” “सपा बनाम कांग्रेस – सीटों की जंग!”
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह बीती रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौंसा चौराहे के पास होने की जानकारी मिली है।
दुर्घटना में एसओ के दोनों पैरों सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में चिंता की लहर है। फिलहाल पुलिस अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
SultanpurBreaking
JaisinghpurNews
SOInjured
RoadAccidentUP
SultanpurPolice
UPNews
BaronsaChauraha
SultanpurUpdate
UPBreaking
PoliceOfficerInjured
मायके से घर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पति घायल
Comments are closed.