पोषण ट्रैकर में लापरवाही: सुल्तानपुर में तीन CDPO का वेतन रोका, CDO सख्त

16

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

तीन ब्लॉकों के परियोजना अधिकारियों का वेतन रोका, पोषण ट्रैकर में लापरवाही पर CDO सख्त

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों का वजन और अन्य डेटा पोषण ट्रैकर पर फीड करने में कई परियोजना क्षेत्रों की लापरवाही सामने आई।

समीक्षा के दौरान कूरेभार, पीपी कमैचा और दूबेपुर परियोजनाओं की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए तीनों बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए।

इसी तरह फेस कैप्चर और ई-KYC की समीक्षा में प्रगति 97.07% पाई गई, लेकिन अखंडनगर परियोजना की स्थिति बेहद खराब रही। इस पर अखंडनगर परियोजना अधिकारी का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
साथ ही सभी परियोजना अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत फेस कैप्चर और ई-KYC पूरा करने का आदेश दिया गया।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत मार्च 2026 तक 12,555 लाभार्थियों का पंजीकरण पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को समय पर लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।

हॉट-कुक्ड मील योजना की समीक्षा में बताया गया कि 250 गैर-सहस्थित (Non-Co-located) आंगनवाड़ी केंद्रों पर बर्तन की खरीद पूरी हो चुकी है।

इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर जानकारी साझा की गई:

2022–23 में 118 केंद्र

2023–24 में 119 केंद्र

2024–25 में 29 केंद्र
बनने की स्वीकृति मिली है।
सीडीओ ने सभी केंद्रों का निर्माण समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया।

पोषण पुनर्वास केंद्र की समीक्षा में यह सामने आया कि अक्टूबर 2025 में 15 बच्चों को भर्ती किया गया। सीडीओ ने सभी परियोजना अधिकारियों को SAM–MAM बच्चों का चिन्हांकन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण में परामर्श, तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को ई-कवच पर शत-प्रतिशत डेटा अपलोड कराने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

SultanpurBreaking

CDOAction

PoshanTracker

AnganwadiNews

UPAdministration

SultanpurNews

ProjectOfficerSalaryStop

PIPKamaiCha

Koorebhar

Dubepur

Akhhandnagar

UPGovtUpdates

एसओ जयसिंहपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर

Comments are closed.