अजय राय पहुंचे गुप्तारगंज | रामचेत मोची को श्रद्धांजलि

3

सुल्तानपुर —
रामचेत मोची की तेरहवीं में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज सुल्तानपुर के कूरेभार क्षेत्र के गुप्तारगंज गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्व. रामचेत मोची की तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले रामचेत मोची के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अजय राय ने परिजनों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग और साथ का आश्वासन दिया।

तेरहवीं कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रामचेत मोची चर्चा में आए थे।
टीबी और कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हाल ही में उनका निधन हो गया था।

सुल्तानपुर के गुप्तारगंज गांव में आयोजित रामचेत मोची की तेरहवीं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी के करीबी रहे रामचेत मोची टीबी और कैंसर की बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हुआ था।

#SultanpurNews #AjayRai #CongressUP #RamchetMochi #Gupatarganj #Kurebhar #UPPolitics #BreakingNews

अमेठी में भीषण हादसा | तीन युवकों की मौत

Comments are closed.