सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा | 3 वर्षीय मासूम की मौत
🛑 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🛑
बंधुआ कला थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना—
घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया।
हादसा इतना अचानक और भयावह था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में चीख-पुकार मच गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने मौके से वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बंधुआ कला थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि
“मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वाहन के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
गांव में कोहराम और मौके पर शोक का माहौल फैला है।
#SultanpurBreaking #Hasanpur #BandhuaKala #UPNews #RoadAccident #GirlChild #SultanpurUpdates #BreakingNews
अजय राय पहुंचे गुप्तारगंज | रामचेत मोची को श्रद्धांजलि
Comments are closed.